नोएडा प्राधिकरण ने 16 संस्थानों पर ठोका 5 लाख 47 हजार का जुर्माना" alt="" aria-hidden="true" />
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 61 ,63 ,168,84 तथा फेस टू में अभियान चलाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने एवं एसटीपी प्लांट संचालित ना करने पर 16 स्थानों पर 547000 का जुर्माना लगाया है।
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि सेक्टर सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में स्वाद फूड प्लाजा पर ₹25000, ओटिक रेस्तरां पर 25000, ओटिक केक शॉप पर ₹10000 यमी बेकरी पर ₹25000 , चाइनीज हंडी पर 10000, बीकानेरी नमकीन पर 5000, सेक्टर 63 स्थित होटल अक्षय पर 25000, बिग गाना बिरयानी पर 50000, पिंड बल्लूची पर 25000 हल्दीराम पर 100000, सेक्टर 168 में ग्रॉसरी ग्रीन पर 25000 मार्केट पर 2000 पारस सीजन सोसायटी पर 60000 लोटस जिन सोसायटी पर 60000 में सरस मदरसन पर 50000 तथा फेस-2 स्थित सुब्रोस लिमिटेड पर ₹50000 का जुर्माना लगाया है। इस तरह 16 स्थानों पर चालान कर के तकरीबन ₹547000 का जुर्माना ठोका है। एचडी के साथ में जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा सहायक परियोजना बनता गौरव बंसल ब्रह्मपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।